Breaking News

पीएम की आर्थिक सलाहकार ने GDP पर खारिज किया अरविंद सुब्रह्मण्यम के शोध-पत्र को

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम के शोध-पत्र को खारिज कर दियाशोध-पत्र में दावा किया गया कि वर्ष 2011-12 के बाद की जीडीपी विकास दर के आंकड़ों को ज्यादा करके आंका गया है बिबेक देबराय की अध्यक्षता में पीएमईएसी ने सुब्रह्मण्यम के शोध-पत्र में कई खामियां बताईंसुब्रह्मण्यम ने अपने शोध-पत्र ‘इंडियाज जीडीपी मिस-एस्टिमेशन : लाइकलीहुड, मैग्निट्यूड्स, मेकेनिज्म्स एंड इंप्लीकेशंस’ में दावा किया है कि वर्ष 2011-12 से लेकर 2016-17 के बीच हिंदुस्तान की जीडीपी विकास दर का आंकलन सालाना 2.5 प्रतिशत अधिक किया गया है पीएमईएसी ने बोला कि सुब्रह्मण्यम ने 2011-12 के बाद की विकास दर के बारे में अपना संशय जाहिर करने के लिए 17 संकेतकों का उपयोग किया है  उनमें से अधिकतर सीधे सेंटर फॉर मॉनिटरिंग भारतीय इकॉनोमी (सीएमआईई) से लिए गए हैं, जोकि एक प्राइवेट एजेंसी है  वह प्राथमिक स्रोतों की सूचना नहीं है क्योंकि इस विभिन्न स्रोतों से आंकड़ों का संग्रह करता है

परिषद ने सुब्रह्मण्यम के उस दावे पर भी सवाल किया है, जिसमें बोला गया है कि शोध-पत्र में प्रयोग किए गए 17 संकेतक 2001-02 से लेकर 2016-17 के दौरान के जीडीपी से सहसंबद्ध हैं पीएमईएसी ने कहा, ‘उन्होंने न तो सहसंबंध की शक्ति का जिक्र किया है  न ही यह स्पष्ट किया है कि क्या अन्य संकेतक भी है जो इन दोनों अवधियों के जीडीपी से मजबूती के साथ सहसंबद्ध है ‘

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...