कच्चे ऑयल की कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोल की कीमतों में जारी राहत थम गई है। शनिवार के बाद रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। देश की सबसे बड़ी सरकारी ऑयल कंपनी भारतीय तेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) ने रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी की है। हालांकि डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.08 रुपये हो गया। वहीं डीजल की मूल्य 66.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि HPCL, BPCL, IOC प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा के बाद अच्छा प्रातः काल 6 बजे नयी कीमतें जारी करती हैं। ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों व अमेरिकी डॉलर के भाव से तय होती है। साथ ही, इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का भी ख्याल रखा जाता है।
पेट्रोल के नए रेट्स
आईओसी की वेबसाइट पर जारी रेट्स के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पट्रोल की मूल्य 73.08 रुपये हो गई है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.70 रुपये है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 75.34 रुपये प्रति लीटर है। इसके अतिरिक्त चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 75.89 रुपये है।
डीजल का भाव
डीजल की कीमतों में आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 66.24 रुपये है। मुंबई में डीजल 69.43 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में एक लीटर डीजल के दाम 68.31 रुपये हैं। वहीं चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 69.96 रुपये चुकाने होंगे।
डीजल की कीमतों में आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 66.24 रुपये है। मुंबई में डीजल 69.43 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में एक लीटर डीजल के दाम 68.31 रुपये हैं। वहीं चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 69.96 रुपये चुकाने होंगे।
कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम
जिस मूल्य पर हम पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदते हैं उसका करीब 48 प्रतिशत बेस प्राइस यानी आधार मूल्य होता है। इसके बाद बेस मूल्य पर करीब 35 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी, 15 प्रतिशत सेल्स कर व दो प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है।