पंजाब मे इन दिनों सफाई अभियान जोरों पर है। अब समाचार भी इसी सफाई अभियान से संबंधित है लेकिन कुछ चौंकाने वाली है। पटियाला से सांसद व सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर शनिवार को ऐसे ही एक सफाई अभियान के दौरान बेहोश हो गईं। उन्होंने अपने क्षेत्र में प्लास्टिक सफाई अभियान का आयोजन किया था। अचानक हुईं बेहोश
परनीत कौर इस प्लास्टिक सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं। इस दौरान वे आकस्मित ही गश खाकर गिर पड़ीं। इसके बाद तत्काल चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया।जिसने सभी जाँच करने के बाद बताया कि वे अच्छा हैं व उनका ब्लड प्रैशर भी सामान्य है। इसके बाद उन्हें सामान्य जाँच के लिए अस्पताल भी ले जाया गया।
ट्वीट कर की थी अपील
इससे पहले परनीत कौर ने ट्वीट कर बोला था कि पंजाब में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत स्वच्छ श्रमदान अभियान सफलतापूर्वक प्रारम्भ किया है। इस पहल के तहत पटियाला को पॉलिथीन मुक्त बनाया जा रहा है। सभी से आग्रह है कि इसमें शामिल हों व वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दें।
पहले भी लग चुकी है चोट
इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी वर्किंग कमेटी की एक मीटिंग के दौरान परनीत कौर को चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पाल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने परनीत को इसके बाद दस दिनों तक पब्लिक बैठक से दूर रहने व आराम करने की सलाह दी थी।