इंटरनेशनल बाजार में क्रूड तेल की कीमतों के बढऩे की वजह से आज यानी मंगलवार को देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल व डीजल के दाम में स्थिरता रखी गई है.पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कटौती का यह सिलसिला पांच दिनों के बाद थमा है. सोमवार को पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली थी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 29 मई के बाद से देश की राजधानी नयी दिल्ली में डीजल के दाम में 2 रुपए से ज्यादा की कटौती देखने को मिल चुकी है.पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में आज कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम सोमवार वाले ही लागू रहेंगे. सोमवार को पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी. जिसके बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 70.43, 72.68, 76.12 व 73.17 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि लगातार कटौती होने से राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में पेट्रोल के दाम चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.
डीजल के दाम रखे गए स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में स्थिरता रखी गई है. जिसके बाद देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम सोमवार वाले ही लागू रहेंगे. सोमवार को नयी दिल्ली व कोलकाता में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी. जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 64.39 व 66.31 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं , मुंबई व चेन्नई में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 67.51 व68.11 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. लगातार कटौती होने से डीजल के दाम पांच महीने के निचले स्तर पहुंच गए हैं.