Breaking News

नाम आँखों से दी गयी शहीद राहुल को अंतिम विदाई

औरैया। कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए औरैया के लाल आरक्षी राहुल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव रुरुकला में किया गया। शहीद के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत सहित जिलाधिकारी अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दिक्षित, बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप, उपजिलाधिकारी राशिद अल्वी, बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ल समेत जनपद के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे।

नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई देते समय हर किसी के मन में अपराधी विकास दुबे के प्रति उसके अंजाम तक पहुँचाने की कसक साफ़ दिख रही थी। कृषि राज्यमंत्री लाखन राजपूत ने शहीद के परिजनों से धैर्य रखने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार दोषियों को किसी भी सूरत मैं नही छोड़ेंगी। उन्होंने अस्वासन दिलाते हुए कहा, जाबांज आरक्षी राहुल की शहादत बेकार नही जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी द्वारा मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा 1 करोड़ रुपये और असाधारण पेंशन देने की बात को पुनः दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी मुसीबत के समय में हर शहीद के परिवार वालों के साथ खड़ी मिलेगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...