Breaking News

प्रदेश भर में रोडवेज कर्मी कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन,4 जुलाई तक थमे रहेंगे बसों के पहिए…

आज से पंजाब रोडवेज के कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर हैं. 4 जुलाई तक बसों के पहिए थमे रहेंगे  इस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा कठिनाई हो रही है. प्रदेश भर में रोडवेज कर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बसें नहीं चलने से हर रोज सफर करने वाले लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

पंजाब रोडवेज/पनबस कांट्रेक्ट वर्करज यूनियन के प्रधान शमशेर सिंह का बोलना है कि सरकार कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के अपने वादे से भाग रही है. जो एक्ट 2016 में पिछली सरकार ने बनाया था, उसे तोड़ मरोड़ रही है. इसके अतिरिक्त कर्मचारी वन रैंक वन सैलरी की मांग भी कर रहे हैं.

जनरल सचिव भगत सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को ट्रांसपोर्ट मंत्री या सीएम के घर के पास रोष रैली निकाली जाएगी. अगर पुलिस, सरकार या अधिकारियों की ओर से हड़ताली कर्मियों के साथ धक्केशाही की गई तो हड़ताल अनिश्चित समय के लिए पक्का धरना लगाया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...