Breaking News

मुंबई में भारी बारिश के चलते बीएमसपी ने जारी किया स्कूल कॉलजों को बंद करने का आदेश

मायानगरी मुंबई  आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से अब तक 22 लोगों की मृत्यु हो गई है. बीते दो दिनों से जारी बारिश के कारण सारे मुंबई शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. घर, कार्यालय, बैंक, स्कूल यहां तक की पुलिस थाने तक में पानी भर गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है तो मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की पटरियां पानी से लबालब है.मौसम विभाग मुंबई में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि, ‘मौसम विभाग आज फिर भारी बारिश की संभावना जताई है. लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि कोई इमरजेंसी काम न हो तो अपने घरों में ही रहें’. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में 5 जुलाई तक इसी प्रकार के मौसम की आसार जताई गई है.

नवी मुंबई, ठाणे  कोंकण में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. कई फ्लाइट्स को बारिश की वजह से मुंबई से अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया है. मुंबई एयरपोर्ट से 54 फ्लाइट्स को डाईवर्ट किया गया है. बीएमसपी ने मुंबई में भारी बारिश के कारण सभी स्कूल कॉलजों को बंद करने का आदेश दिया है. महाराष्ट्र के एजुकेशन मंत्री आशीष शेलार ने भी ऐलान किया है कि आज 2 जुलाई को मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे  कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूल (प्राइवेट  सरकारी) बंद रहेंगे.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...