मायानगरी मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से अब तक 22 लोगों की मृत्यु हो गई है. बीते दो दिनों से जारी बारिश के कारण सारे मुंबई शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. घर, कार्यालय, बैंक, स्कूल यहां तक की पुलिस थाने तक में पानी भर गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है तो मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की पटरियां पानी से लबालब है.मौसम विभाग मुंबई में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि, ‘मौसम विभाग आज फिर भारी बारिश की संभावना जताई है. लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि कोई इमरजेंसी काम न हो तो अपने घरों में ही रहें’. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में 5 जुलाई तक इसी प्रकार के मौसम की आसार जताई गई है.
नवी मुंबई, ठाणे व कोंकण में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. कई फ्लाइट्स को बारिश की वजह से मुंबई से अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया है. मुंबई एयरपोर्ट से 54 फ्लाइट्स को डाईवर्ट किया गया है. बीएमसपी ने मुंबई में भारी बारिश के कारण सभी स्कूल कॉलजों को बंद करने का आदेश दिया है. महाराष्ट्र के एजुकेशन मंत्री आशीष शेलार ने भी ऐलान किया है कि आज 2 जुलाई को मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे व कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूल (प्राइवेट व सरकारी) बंद रहेंगे.