Breaking News

प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट की मां जमकर करती थी ये काम,सुनकर होश उड़ जाएंगे…

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने बीते दिनों के यादगार लम्हों को याद करते हुए ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई दंग है. वर्ष1993 में आई उनकी फिल्म ‘गुमराह’ को याद करते हुए अभिनेत्री सोनी राजदान ने खुलासा किया कि उस दौरान आलिया मेरे पेट थीं पर मैं इस बात से अनजान थीं. जहां प्रेग्नेंसी के दौरान आम औरत एल्कोहल  सिगरेट से दूर रहती हैं. वहीं, उस दौरान जमकर सिगरेट पी थी.हालांकि, उन्होंने सिगरेट एक सीन के लिए पी थी. फिल्म ‘गुमराह’ के निर्देशक महेश भट्ट थे  इसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी  संजय दत्त ने मुख्य भूमिकाओं में थे.

सोनी ने किया ट्वीट कर लिखा
अभिनेत्री सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मेरी पसंदीदा फिल्मों  अत्यधिक सराहनीय किरदारों में से एकउस वक्त आलिया मेरे पेट में थी  मुझे फिर भी पता ही नहीं था  उस दृश्य को किया जहां मैंने कई सारी सिगरेट पी.‘ उन्होंने इस दौरान श्रीदेवी के साथ अपने कार्य करने के लम्हों को भी याद किया.

About News Room lko

Check Also

72 घंटे में 10 लाख से ज़्यादा व्यूज़, ‘द बर्निंग घाट’ बना वायरल हिट सेलेब्रिटीज़ भी हुए फैन

मुंबई। गुरुवार को मशहूर सितार वादक ऋषभ ऋखीराम शर्मा (Sitar player Rishabh Rikhiram Sharma) ने ...