Breaking News

संस्थान की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करें शिक्षक- प्रो संत शरण मिश्र

संस्थान की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करें शिक्षक- प्रो संत शरण मिश्र

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में बारह छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी एमआरएफ लिमिटेड, गुजरात में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनी के पद पर हुआ। चयनित छात्रों में चेतन गौड़, अजितेश वर्मा, अभय कुमार सिंह, आशीष यादव, भूपेश कुमार मौर्य,धीरज यादव, नवनीत, रामानंद, सत्येंद्र कुमार, शिवम भट्ट, विशाल कुमार और केयूर भुसन पांडेय को संस्थान के निदेशक प्रो. संत शरण मिश्र ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विभाग के आठ विद्यार्थियों का चयन हस्क पावर सिस्टम और हाई फ्लो सिस्टम में ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर हुआ है, इसमें क्रमशः खान असीम, अमरेश, नितिन सिंह, आकाश वर्मा, अक्षत सैनी, अभिषेक और नवनीत शामिल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह (Colonel Dr. Bijendra Singh) ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

आईईटी के निदेशक प्रो संत शरण मिश्र (Prof Sant Sharan Mishra) ने बताया कि एमआरएफ लिमिटेड, हस्क पावर सिस्टम और हाई फ्लो सिस्टम में छात्रों का चयन साक्षात्कार के उपरांत हुआ है। प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में विद्यार्थियों का चयन संस्थान की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और छात्रों की कड़ी मेहनत को परिलक्षित करता है। छात्रों के चयन होने पर विश्वविद्यालय परिवार को गर्व है।

संस्थान के निदेशक ने शिक्षकों से अपील किया है, कि वे संस्थान की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। सकारात्मक चेतना के साथ अपनी क्षमता का शत प्रतिशत नियोजन करते हुए कार्य करें। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन की प्रक्रिया संस्थान के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. बृजेश भारद्वाज के कुशल प्रयास से संपन्न हुई थी। आईईटी के अन्य विभाग जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग प्लेसमेंट संबंधी साक्षात्कार संपन्न हो चुके हैं, इनके परिणाम शीघ्र घोषित होने की संभावना है। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ अनुराग सिंह, डॉ आशुतोष सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के हर बूथ पर गूँजी ‘मन की बात’, प्रधानमंत्री के विचारों को लोगों ने सुना 

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सीधा ...