Breaking News

बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पीटा, नौ गिरफ्तार

गोण्डा। गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने खेत में छिपी एक महिला को बच्चा चोरी के संदेह में पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसके साथ मार पीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त कराया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के

अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहेली गांव के भाईलाल पुरवा में शनिवार की शाम गन्ने के खेत में छिपी एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उस पर बच्चा चोरी का संदेह जताते हुए उसे पेड़ से बांधकर मारा पीटा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त कराया। उसे थाने लाई तथा उसका उपचार कराया। पूछताछ में पता चला कि वह थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की निवासी है। एएसपी के अनुसार महिला के पिता आबिद अली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने साध्वी प्राची से की शिष्टाचार भेंट

आगामी फिल्म ‘कारसेवक’ को मिला नैतिक समर्थन लखनऊ। फिल्म निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय (Akhilesh Kumar ...