Breaking News

राज्यमंत्री ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में फहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने आयोजित किये देश भक्ति के कार्यक्रम

औरैया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय औरैया पर तिरंगा झंडा फहराया और कहा कि हमारा भारत देश विश्व का सबसे युवा देश है, हम अपने देश के सभी युवाओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी युवाओं को शपथ लेनी चाहिए कि भारत देश के भविष्य को और मजबूती से सवांरने के लिए राष्ट्र भावना व एकता के साथ कदम बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश को पूरे विश्व में प्रशंसनीय बनाया है, हमें इसको कायम रखना है।
राज्यमंत्री ने क्षेत्र कार्यालय में फहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने आयोजित किये देश भक्ति के कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री उप्र (अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज), दानिश आजाद अंसारी की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा देश प्रेम /राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
राज्यमंत्री ने क्षेत्र कार्यालय में फहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने आयोजित किये देश भक्ति के कार्यक्रम
इस अवसर पर प्रदेश/ देश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी लाभ परख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, नाविक लाभार्थी, आयुष्मान कार्ड, रियल टाइम खतौनी, स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी), राज्य आपदा राहत कोष, दिव्यांग उपकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कुम्हारी चाक, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार एवं लैपटॉप आदि के पात्र 67 लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र /अधिकार पत्र, चाबी देकर लाभान्वित कराया गया।
राज्यमंत्री ने क्षेत्र कार्यालय में फहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने आयोजित किये देश भक्ति के कार्यक्रम
माननीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के आधार पर बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है और समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने का कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम के दौरान माननीय ने दो धात्री महिलाओं की गोद भराई व दो शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।
राज्यमंत्री ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में फहराया तिरंगा, स्कूली बच्चों ने आयोजित किये देश भक्ति के कार्यक्रम
उक्त अवसर पर सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, भाजपा जिलाध्यक्ष राम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी बबन प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, ग्राम प्रधान बूढ़ादाना मोहित सिंह सहित गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...