Breaking News

बाढ़ व भूस्खलन ने नेपाल में मचाई भारी तबाही, लोगो के बीच मचा दहशत का माहौल

नेपाल में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ व भूस्खलन होने से लगभग 15 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि छह अन्य लापता बताए जा रहे हैं। एक ऑफिसर ने इस विषय मेंजानकारी दी है। नेपाल आपातकालीन कार्यसंचालन केन्द्र के चीफ बेद निधी खानल ने प्रेस वालों कोजानकारी देते हुए बताया है कि देश भर में 200 से अधिक स्थानों की मानसून से संबंधित आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित की गई है।

Image result for बाढ़ व भूस्खलन

अधिकारी ने बोला है कि बचाव दल, राहत कार्यो और खोज व बचाव कार्यों का संचालन कर हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू के भी कुछ हिस्से बाढ़ के पानी में जलमग्न हो चुके हैं। मरने वालों में तीन मेम्बर एक ही परिवार के संबंध रखते थे। काठमांडू स्थित उनके आवास की एक दीवार ढहने से तीनों उसकी चपेट में आ गए थे। वहीं तीन अन्य लोग पूर्व के खोतांग जिले में एक भूस्खलन में काल के गाल में समा गए।

जल विज्ञान व मौसम विज्ञान विभाग की चीफ अर्चना श्रेष्ठ ने प्रेस वालों को जानकारी देते हुए बताया है कि, देश भर में रविवार तक भारी वर्षा होने की आसार जताई जा रही है। वहीं, पीएम खडग प्रसाद शर्मा ओली ने बाढ़ व भूस्खलनों में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना जाहिर करते हुए ट्वीट किया, “आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। “

About News Room lko

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...