सुल्तानपुर। बीते रविवार को जिले के कृष्णा नगर में बीमार गौमाता का गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के नेतृत्व प्रदेश प्रभारी के साथ पशु चिकित्सक डॉ विनोद पाल ने मौके पर पहुंचकर बीमार गौमाता का इलाज करके गौमाता की जान बचाई गई।
कसौधन समाज ने मनाया खिचड़ी महोत्सव, गौरक्षा वाहिनी प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह को किया सम्मानित
इस अवसर पर सभासद वार्ड नंबर 25 के सभासद अरशद हबीब, बृजरानी गौशाला के अध्यक्ष अंकित अग्रहरि, स्वर्ण समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने गौ माता के ईलाज में अपना भरपूर सहयोग दिया। यह जानकारी देते हुए गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा करीब दस हजार से अधिक बीमार गौवंशों का इलाज कराकर उन्हें संरक्षित किया गया है।
संगठन द्वारा जिले में तेजी से पनप रहे धर्म परिवर्तन और गौकशी के खिलाफ मुहिम चलाकर उन्हें प्रशासन की मदद से जेल भेजवाया। शहर में गैर समाज के लोग हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकानदार खोलकर अनैतिक सनातनी विरुद्ध काम करते थे। जिनका गौरक्षा वाहिनी ने कड़ा विरोध जताया था। जिसके चलते उन्हें हिंदू देवी देवताओं के नाम हटाने पड़े हैं।
गौरक्षा वाहिनी ने अनाथ बच्चों को दिए गर्म कपड़े
रविवार को जिले में बिन गरीब पिता के बच्चों को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में जूते,स्वेटर,टोपी समेत नगदी दिए गए। इस दौरान पशु चिकित्सक विनोद पाल, वरिष्ठ पत्रकार सतीश तिवारी, वार्ड नंबर 25 के सभासद अरशद हबीब सहित कई लोगो ने नगद सहयोग किया।