Breaking News

बीसीसीआई वनडे क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन को सुधारने के लिए लेगी ये तीन बड़े फैसले

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा I आपको बता दें कि इससे पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 5-0 से शानदार जीत दर्ज की थी I लेकिन वनडे सीरीज में हरने के बाद बीसीसीआई वनडे क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन को सुधारने के लिए ये तीन बड़े फैसले ले सकती है I

1. आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे और टी20 में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है I ऐसे में विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है I

2. रोहित शर्मा के कप्तान बनने की स्थिति में केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है I

3. धोनी के टीम से बाहर होने के बाद भारत को कोई स्थायी फिनिशर बल्लेबाज नहीं मिल पाया है I ऐसे में यह भूमिका निभाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सुरेश रैना की वापसी भी हो सकती है I

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...