Breaking News

बेचना चाहते हैं कर्ज़ पर खरीदी हुई कार,तो इन बातो का रखे ख़ास ख्याल…

कुछ लोगों को नयी कार खरीदने के बाद पसंद नहीं आती है  उसे बेचने की सोचते हैं. लेकिन अगर उस कार को कर्ज़ पर लिया हुआ है, तो ऐसे में उसे बेचने में बहुत ज्यादा कठिन होती है. अगर आप कर्ज़ पर ली हुई कार बेचना या खरीदना चाहते हैं, तो ये थोड़ा कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं है. बैंक आपको ऐसी हालत में कुछ विकल्प देते हैं. लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. हम बता रहे हैं कि कैसे आप कर्ज़ पर ली हुई कार को खरीद या बेच सकते हैं

सही आदमी का चुनाव जरूरी

कार पर अगर कर्ज़ चल रहा है, तो आपको कार कर्ज़ ट्रांसफर करने को लेकर कुछ विकल्प मिलते हैं, लेकिन ये इतनी सरल प्रक्रिया नहीं है कि गाड़ी दिखाई, पैसे लिए, बिक्रीनामे आरसी ट्रांसफर के डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए  गाड़ी बिक गई. कार कर्ज़ ट्रांसफर करने के लिए आपकी ठीक आदमी का चुनाव करना पड़ता है. साथ ही, कार रजिस्ट्रेशन  इंश्योरेंस भी नए खरीदार के नाम पर ट्रांसफर करना पड़ता है.
इसके लिए विक्रेता को कर्ज़ ट्रांसफर, बैंक की प्रोसेसिंग फीस, कार रजिस्ट्रेशन  कार इंश्योरेंस ट्रांसफर जैसे खर्चे वहन करने पड़ते हैं. इन सभी खर्चों के चलते ही कर्ज़ ट्रांसफर की प्रक्रिया को खरीदार के लिए महंगी बना सकते हैं, इसके लिये कार खरीदार या विक्रेता खर्चों को साझा करने के लिये कह सकता है.
दूसरे आदमी को कर्ज़ ट्रांसफर करने से पहले आप अपनी गाड़ी के कर्ज़ डॉक्यूमेंट को अच्छे से जाँच लें. कर्ज़ के कागजातों में ही लिखा होता है कि आप कर्ज़ को किसी अन्य आदमी को ट्रांसफर कर सकते हैं या नहीं. अगर आपको कागजों में यह विकल्प नहीं मिलता है, तो कर्ज़ देने वाले बैंक से सम्पर्क करके जानकारी लें कि क्या यह विकल्प आपके लिये उपलब्ध है, साथ ही नियम  शर्तें भी पूछना न भूलें.
लिसी मंत्रा के सीईओ अंशुल आनंद के मुताबिक जिस आदमी को कार बेचनी है, पहले उसकी आय की जाँच करने के साथ उसकी क्रेडिट हिस्ट्री भी जाँच लें कि वह कर्ज़ के योग्य है या नहीं. महत्वपूर्ण है कि उसकी रेगुलर आय हो  अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे इनकम प्रूफ, रेजिडेंस प्रूफ आदि भी हों. अंशुल का बोलना है कि बैंक आपसे कार खरीदने वाले आदमी का क्रेडिट मूल्यांकन करेगा  उसके कर्ज़ चुकाने की क्षमता  क्रेडिट हिस्ट्री से संतुष्ट होने के बाद ही कर्ज़ को मंजूरी देगा. साथ ही गाड़ी खरीदने वाले को बैंक की जरूरत के अनुसार केवाईसी भी करवाना पड़ सकता है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...