Breaking News

बड़े लंबे इंतजार के बाद जड़ा इस गेंदबाज़ ने अर्धशतक 

मेजबान वेस्टइंडीज के विरूद्ध जमैका टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की हैट्रिक  हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का पहला टेस्ट शतक टीम इंडिया के लिए सबसे खास रहा, लेकिन इन दो खिलाड़ियाें के बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिससे शायद किसी को उतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी प्रारम्भ की तो हर कोई दंग रह गया  वो हैं इशांत शर्मा (Ishant Sharma), जिन्होंने 80 गेंद पर 57 रन की पारी खेली

 

उनकी इस अर्धशतकीय पारी से हर कोई दंग था इशांत (Ishant Sharma) शानदार तेज गेंदबाज तो हैं ही,  लेकिन वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, इस बात का मालूम टीम  को उनके 92वें टेस्ट मैच में पता चला इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 31 रन का था हालांकि इस अर्धशतक के साथ ही वह एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम होने से बच गए

मई 2007 में बांग्लादेश के विरूद्ध टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इशांत (Ishant Sharma) का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह सभी फॉर्मेट में पहला अर्धशतक है जो 91 टेस्ट में 125 पारी खेलने के बाद उनके बल्ले से निकला उन्होंने अपनी इस यादगार पारी में सात चौके जड़े इशांत (Ishant Sharma) को क्रेग ब्रेथवेट ने अपना शिकार बनाया ब्रेथवेट की गेंद पर इशांत ने हेटमायर को कैच थमा दिया
लंबे इंतजार के बाद जड़ा अर्धशतक 

इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है वह सबसे ज्यादा पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं इशांत (Ishant Sharma) इस अर्धशतक से पहले 125 पारियों में मैदान पर उतरे थे इस सूची में जेम्स एंडरसन(James Anderson) शीर्ष पर हैं एंडरसन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक 130 पारियों के बाद निकला वहीं ग्लेन मैक्ग्रा के बल्ले से पहला अर्धशतक 114, मुथैया मुरलीधरन के 84  जेसन गिलेस्पी के बल्‍ले से 76 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्धशतक निकला

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...