Breaking News

बढ़ती आयु में आँखों के नीचे होती है सबसे ज्यादा झुर्रियां, इससे निजात पाने के लिए करे यह

बढ़ती आयु के निशान सबसे पहले आँखों के नीचे ही दिखाई देते हैं आँखों के नीचे सबसे झुर्रियां दिखाई देती हैं इन झुर्रियों को दिर करने के लिए आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट प्रयोग करते हैं ब्यूटी प्रोडक्ट के अतिरिक्त हम आपको कुछ नए ढंग बताने जा रहे हैं जिससे आपका चेहरा खूबसूरत बना रह सकता है आइये जानते हैं उनके बारे में

– अपने कॉप्‍लेक्‍शन के हिसाब से ही आइ शैडों का चुनाव करें हल्‍की त्‍वचा के लिए आप ब्राइट ब्‍लू,ग्रीन  ग्रे ले सकती हैं जबकि सांवली त्‍वचा के लिए प्‍लम,पिंक  ग्रेप कलर का चुनाव कर सकती हैं इससे आपकी आंखें बड़ी  चमकदार बनेगीं

– आप चाहें तो मसकारा का इस्तेमाल कर के अपनी बरौनियों को हाइलाइट कर सकती हैं बड़ी बड़ी बरौनियां आपकी झुर्रियों को छुपाने में बहुत मददगार साबित होगीं

– आंखों के नीचे पड़ी झुर्रियों को दूर करने के लिए कंसीलर या लिक्वड फाउंडेशन का उपयोग करें लगाने के कुछ देर बाद रुके  उसके बाद कंपैक्‍ट लगा कर फाउंडेशन को सेट होने दें

– आप चाहें तो आउटलाइन करने के लिए काली से काली आइ लाइनर या पेसिंल को चुनाव कर सकती हैं डार्क आउटलाइन आपकी झुर्रियों पर किसी की नज़र को नहीं जाने देगीं

– गालों पर शिमर का कम इस्तेमाल करें अन्यथा आपकी झुर्रियां पर लोगों का ध्‍यान ज्‍यादा पड़ेगा कम शिमर या फिर हल्‍का शिमर जो आपकी त्‍वचा से मिलता जुलता हो,उसी का इस्तेमाल करें

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...