Breaking News

भारत के विरूद्ध अनाप-शनाप बोलने पर जयशंकर ने पाक को लगाई फटकार कहा :’सिर पर बंदूक…’

हिंदुस्तान के विरूद्ध अनाप-शनाप बोलने  बचकानी बयानबाजियां करने वाले पाक को देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने बोला है कि हिंदुस्तान आतंकवाद के मामले पर पाक से बात करने को तैयार है, लेकिन शर्त ये है कि इस्लामाबाद एक सभ्य पड़ोसी की तरह पेश आना सुनिश्चित करे.

विदेश मंत्री जयशंकर ने साफ किया कि हमारे सिर पर बंदूक तानकर वार्ता नहीं की जा सकती. बता दें कि 5 अगस्त को हिंदुस्तान सरकार ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर, प्रदेश का विशेष दर्जा वापस लिया था. इस निर्णय से तिलमिलाया पाक लगातार आक्रामक रवैया अपना रहा है.

सिर पर बंदूक ताने बिना हो बात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मिंट एशिया लीडरशिप समिट को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बोला कि,’अगर कोई ऐसा मामला है जिसपर बात होनी चाहिए है, तो यह हिंदुस्तान  पाक के बीच का मुद्दा है.‘ संबोधन में विदेश मंत्री ने सीमा पर आतंकवाद फैलाने के लिए पाक को लताड़ते हुए बोला साफ बोला कि यह वार्ता ‘हमारे सिर पर बंदूक ताने बिना’ की जानी चाहिए.

सभ्य पड़ोसी बने पाकिस्तान

विदेश मंत्री ने इस दौरान पाक के पीएम इमरान खान के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने पाक के करीब 40 आतंकी समूहों की उपस्थिति की बात स्वीकार की थी. इस बयान का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हम इस बारे में वार्ता के लिए तैयार हैं. शर्त ये है कि पाक सभ्य पड़ोसी की तरह व्यवहार करें.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...