चंद्रयान-2 की नाकामयाबी को लेकर पाक के राजनेता चुटकी ले रहे हैं. आतंक के साय में जीने वाला यह देश हिंदुस्तान की कामयाबी से लगातार जलता रहा है. इस बार चंद्रयान-2 की सफलता को लेकर पूरी संसार हिंदुस्तान की तरफ टकटकी लगाए हुए था. यहां तक की अमरीका का अतंरिक्ष स्टेशन नासा भी हिंदुस्तान की इस प्रयास का कायल है. मगर हमारा पड़ोसी देश पाक के इससे जला भुना जा रहा था.
आखिरी वक्त में विक्रम से सम्पर्क टूटने के बाद हिंदुस्तान का यह मिशन असफल हो गया. इसके बाद पाक के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने हिंदुस्तान पर तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा कि जो कार्य आता नहीं है उससे पंगा नहीं लेते हैं डियर इंडिया । इसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया.
इस पर उन्होंने बोला कि वह ठीक तो कह रहे हैं, जब पता था कि इस मिशन में इंडिया पास नहीं होगा तो क्यों इस गरीब देश के 900 करोड़ रूपये डूबो दिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बोला कि वह इस मौके पर इस तरह से सम्बोधन दे रहे हैं कि मानों वह कोई अंतरिक्ष यात्री हों न की एक राजनीतिज्ञ. लोक सभा में उनसे पूछना चाहिए क्यों उन्होंने देश का 900 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए.
गौरतलब है कि मिशन चंद्रयान अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पाया. ऐन मौके पर देश से विक्रम का सम्पर्क टूट गया. चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम व प्रज्ञान गुम हो गए. इस दौरान वहां उपस्थित प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने टूट चुके इसरो के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया.