देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले तो घटते जा रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक देश में ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के अबतक 40 मामले दर्ज किए गए हैं.
ज्यादातर केस महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से सामने आए हैं. हालांकि डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले मध्य प्रदेश में भी हैं.हमारी चिंता नया वेरिएंट डेल्टा प्लस है, जो महाराष्ट्र में मिला है. हमें अभी उसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं पता है.
राज्य में इस रोग से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,59,029 हो गई है. इसके साथ ही तटीय राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2,920 रह गई है. 4,311 सैंपल्स की एक दिन में जांच की गई, जिससे राज्य में की गई टेस्टिंग की कुल संख्या बढ़कर 8,95,409 हो गई.
गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 303 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,64,957 हो गए. राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से कम से कम 11 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3,008 हो गई, जबकि 438 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.