Breaking News

भारत में KTM RC 125 ABS हो गई है लॉन्च मूल्य 1.47 लाख रुपये,देखे तस्वीरे…

भारत में KTM RC 125 ABS लॉन्च हो गई है कंपनी ने इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 1.47 लाख रुपये रखी है KTM RC 125 ABS की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी हैवहीं, इसकी डिलिवरी इस महीने की अंत कर प्रारम्भ हो जाएगी इसकी डिजाइन MotoGP मशीन KTM RC16 से प्रेरित है RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसमें कंपनी का स्टील ट्रेलिस फ्रेम, WP का अपसाइड डाउन फॉर्क  ट्रिंपल क्लैंप हैंडलबार दिया गया है भारतीय मार्केट में नयी KTM RC 125 ABS दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है इसमें 17-इंच के टायर्स दिए गए हैं पेट्रोल टैंक ग्राहको के लिए 9.5-लीटर का उपलब्ध कराया गया है

कंपनी ने क्षमता के लिए KTM RC 125 ABS में 24.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम क्षमता  12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस हैKTM RC 125 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ 10 स्टेप्स अडजस्टर स्लॉट्स दिया गया है KTM RC 125 ABS के फ्रंट में 300 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS सुरक्षा के लिए दिया गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नयी KTM RC 125 ABS की लंबाई 1,977 मिलीमीटर है इसकी सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर  ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है इसका व्हीलबेस 1,341 मिलीमीटर है इसका वजन 154.2 किलोग्राम है नयी KTM RC 125 ABS में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साख डेटाइम रनिंग लैंप्स  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है KTM RC 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 1.47 लाख रुपये रखी है यह KTM 125 Duke से 17,000 रुपये ज्यादा महंगी है जबकि, RC 200 से यह सस्ती है भारतीय मार्केट में Yamaha R15 V3.0 से KTM RC 125 का कड़ा मुकाबला है

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...