एक लम्बे इंतजार के बाद Kia motor ने हिंदुस्तान में अपनी नयी एसयूवी सेल्टोस (Seltos) से पर्दा उठा दिया है. यह एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित उत्पादन मॉडल है जिसे कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. Kia सेल्टोस का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, आइये जानते हैं क्या कुछ नया व खास है नयी सेल्टोस में
कंपनी ने नयी सेल्टोस की मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी मूल्य करीब 12-18 लाख रुपये के इर्द-गिर्द हो सकती है. लेकिन वैसे इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा.
किआ सेल्टोस BSVI- कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी इतना ही नहीं इसके इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल का भी ऑप्शन मिलगा. विशेषता की बात करें तो किआ सेल्टोस में 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, वाहन स्थिरता प्रबंधन, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर व एक ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे विशेषता दिए गये हैं. इसके अतिरिक्त सेल्टोस को तीन ड्राइव मोड जैसे सामान्य, इको व स्पोर्ट मिलेंगे जबकि टेरेन मोड में वेट, मड व सैंड मिलेंगे, जिन्हें सेंटर कंसोल पर स्थित रोटरी नॉब का उपयोग करके चुना जा सकता है.