Breaking News

भूकंप के जोरदार झटकों से हिल उठा अफगानिस्तान, 5.1 की तीव्रता से हिली धरती

अफगानिस्तान  प्रातः काल भूकंप से झटकों से हिल उठा. अफगानिस्तान में प्रातः काल 7 बजकर 39 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केन्द्रहिंदू कुश क्षेत्र था. हालांकि किसी जान माल के नुकसान की समाचार नहीं आई. इस इलाके में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

 

इससे पहले भी अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि उस भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में काबुल से 243 किलोमीटर उत्तर में रहा था. इस इलाके में अफगानिस्तान  पाक का क्षेत्र आता है.

सुरक्षा के लिए लोग घर से आ गए बाहर
भूकंप के झटकों को ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने ज्यादा महसूस किया, हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के कोई नुकसान की समाचार नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में अधिकांश लोग फौरन घरों से बाहर आ गए. बता दें कि हिन्दूकुश उत्तरी पाक से मध्य अफगानिस्तान तक विस्तृत एक 800 किमी लंबी वाली पर्वत श्रृंखला है. यह पर्वतमाला हिमालय क्षेत्र के भीतर आती है.

About News Room lko

Check Also

अमेरिका-कनाडा सीमा पार करते हुए ठंड से हुई थी गुजराती परिवार की मौत, भारतीय मूल का ‘डर्टी हैरी’ दोषी

अमेरिका में मानव तस्करी के आरोप में एक भारतीय मूल के व्यक्ति समेत दो लोगों ...