Breaking News

भोजन बेहतर बनाने के साथ आपके जीवन काल को बढ़ा सकती है लाल मिर्च

लाल मिर्च हर घर में पाई जाती है ये एक ऐसा मसाला हैं जिससे आपका भोजन बेहतर बनता है लेकिन ये लाल मिर्च आपको कई  फायदे देती है इसके बारे में आपको नहीं पता होगा आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं इन सबके बावजूद यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता हैं दरअसल, शोध के अनुसार लाल मिर्च के सेवन से मौत दर में 13 प्रतिशत की कमी आती है जो ज्यादातर दिल रोग या स्ट्रोक के कारण होती है यानि लाल मिर्च आपकी जीवन को बढ़ा सकती है

शोध में बताया गया है जो लोग नियमित रूप से तीखे लाल मिर्च का सेवन करते हैं उनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है चोपान ने बताया है कि माना जाता है कि कैप्सीचीन ही मोटापे को घटाने  धमनियों में रक्त प्रवाह को नियंत्रिण करने में अपनी किरदार निभाता है हालांकि शोधकर्ताओं को उस प्रणाली का पता नहीं चल पाया है, जिससे लाल मिर्च खाने से ज़िंदगी लंबा होता है

अमेरिका के वरमोंट विश्वविद्यालय के मुस्तफा चोपान ने बताया है कि ट्रांसिएंट रिसेप्टर पोटेंसियल (टीआरपी) चैनल्स, जो कैप्सीचीन जैसे एजेंटों के प्राथमिक रिसेप्टर्स होते हैं, जोकि मिर्च का प्रमुख तत्व है उसकी जीवनकाल को बढ़ाने में कोई किरदार हो सकती है साथ ही इसमें माइक्रोबियल विरोधी गुण होते हैं जो ‘संभवत: आंतों के माइक्रोबायोटा में परिवर्तन कर अप्रत्यक्ष तौर पर उस आदमी के जीवनकाल को बढ़ाने में सहयोग करता है

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...