Breaking News

मजबूत शुराआत के साथ कारोबार करता दिखा शेयर बाज़ार, सेंसेंक्स में आई 200 अकों की तेज़ी

आज शुक्रवार को कारोबार की मजबूत शुराआत हुई. सेंसेंक्स प्रातः काल एक समय 200 अकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं अब कारोबार में छोटीगिरावट नजर आ रही है. सेसेक्स 13.26 (0.036%) अंकों की गिरावट के साथ 37,055.67 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 10.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,937.80 पर ट्रेड कर रहा है.

विदेशी मार्केट से मिले निर्बल संकेतों से भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार को शुरुआती कारोबार से ही गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा था  वह कारोबार के आखिर तक बना रहा. आज शेयर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 382.91 अंकों की गिरावट के साथ 37,068.93 निफ्टी 97.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,948.30 के स्तर पर बंद हुआ.

कल निवेशकों का मनोबल ठंडा रहा जिससे सेंसेक्स 260 अंक टूट गया  निफ्टी भी 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल कर 10,965 पर आ गया.अभी सेंसेक्स 261 अंकों की गिरावट के साथ 37,190.33 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 77.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,968.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अमेरिका  चाइना के बीच व्यापारिक बातचीत प्रारम्भ करने को लेकर कोई प्रोग्राम तय नहीं होने से बनी असमंजस की स्थिति  वैश्विक आर्थिक विकास की चिंता के बीच प्रमुख एशियाई मार्केट में कमजोरी का माहौल रहा, जिसका प्रभाव भारतीय मार्केट पर भी आरंभिक कारोबार के दौरान दिखा.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...