Breaking News

महज 5000 लेकर कनाडा से इंडिया आई थीं यह मशहुर बेल्ली डांसर, एजेंसी में करना पड़ा था ऐसा कार्य

डांसर  एक्ट्रेस नोरा फतेही का बोलना है कि जब वो कनाडा से इंडिया आई थीं, तब उनके पास महज 5000 रुपए थे. उन्होंने एक साक्षात्कार में यह खुलासा किया. बकौल नोरा, “मैं सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी. हालांकि, मैं जिस एजेंसी में कार्य करती थी, वहां से हर हफ्ते मुझे 3000 रुपए मिलते थे. इस राशि में डेली रुटीन मैनेज करना बहुत कठिन था. लेकिन मैंने सब कुछ स्मार्ट ढंग से मैनेज किया, ताकि हफ्ते के अंत पैसा समाप्त न हो.

2014 में किया बॉलीवुड डेब्यू

नोरा मूल रूप से मोरक्को, कनाडा की रहने वाली हैं. उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी  साउथ भारतीय फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ भी शामिल है. फिल्म के आइटम नंबर ‘मनोहारी’ में वो नजर आई थीं. हालांकि, नोरा को वास्तविक पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी.

पछताओगे’ में दिखी थीं आखिरी बार

फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’, ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’  और ‘बाटला हाउस’ में ‘ओ साकी साकी ‘ जैसे गानों से डांस का लोहा मनवा चुकीं नोरा फतेही आखिरी बार विक्की कौशल के साथ सिंगल ‘पछताओगे’ में नजर आई थीं. टी-सीरीज के इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी. उनकी दो फिल्में ‘मरजावां’  ‘स्ट्रीट डांसर’ वैसे प्रोडक्शन स्टेज में हैं.

 

About News Room lko

Check Also

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ ...