गुजरात के रहने वाले एक आदमी ने माचिस की तीलियों से बापू की प्रतिमा बनाई है. वडोदरा में रहने वाले हुसैन ने माचिस की 18000 तीलियों से महात्मा गांधी की प्रतिमा को तैयार किया है. इसे बनाने में हुसैन को दो महीने का समय लगा.
हुसैन ने बताया कि उसने यह प्रतिमा बापू की 150वीं जयंती साल के उपलक्ष्य में बनाई है. वह इस प्रतिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी का ऑटो ग्राफ लेना चाहता है. उसका बोलना है कि उसने यह प्रतिमा इंटरनेट पर वीडियो देखकर बनाई है. वह इससे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी प्रतिमा बना चुका है.