उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी से विवाह करने वाले अजितेश ने खुलासा किया है कि विधायक के परिवार को उनकी लव स्टोरी की जानकारी थी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि साक्षी व अजितेश को सोमवार को प्रयागराज उच्च न्यायालय के समझ पेश होना है. रविवार को वार्ता में साक्षी ने हिन्दुस्तान को बताया कि उसे अब अपने घरवालों से कुछ नहीं बोलना है.अजितेश ने विधायक के परिवार के लोगों की इस बात को गलत ठहराया कि उन्हें इस लव स्टोरी के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने बोला कि वह इसका जवाब तो आमने-सामने बैठकर ही देना चाहेंगे. अगर उन्हें साक्षी व मेरी लव स्टोरी के बारे में जानकारी नहीं थी तो उन्होंने साक्षी पर इतनी बंदिशें क्यों लगाईं. अजितेश का दावा है कि विधायक व उनके परिवारीजन पहले से ही सब जानते थे. अपनी व साक्षी की आयु को लेकर उठ रहे सवालो पर अजितेश ने बोला कि दोनो की आयु के बीच पांच से छह वर्ष का अंतर है.
मुझे नहीं मिली धमकी: अभि
अजितेश से जब पूछा गया कि क्या उसे अभी तक विधायक या उनके किसी समर्थक की तरफ से कोई धमकी मिली है तो अजितेश ने इससे साफ मना कर दिया. अजितेश ने बोला कि उन्हें किसी ने सीधे तौर पर फोन कर या अन्य किसी माध्यम से कोई धमकी नहीं दी है. लेकिन विधायक की बेटी से प्रेम शादी करने के कारण उनकी व उनकी पत्नी की जान को खतरा बना है व उन्हें उनकी साजिशों की जानकारी मिल रही थीं. इसलिए उन्होंने बोला था कि उसकी जान खतरे में है. भीम आर्मी द्वारा सुरक्षा देने की पेशकश के विषय में अजितेश ने बोलाकि उसका अभी तक भीम आर्मी के किसी आदमी से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है.
दस वर्ष पुरानी है लव स्टोरी
अजितेश ने अपनी प्रेम कहानी पर चर्चा करते हुए बोला कि यह कोई एक दिन या एक वर्ष का प्यार नहीं है, बल्कि उनकी प्रेम कहानी दस वर्ष पुरानी है. पिछले करीब दस वर्ष से वह एक-दूसरे के सम्पर्क में थे. उसकी सगाई व पहली विवाह के तय होने की सारी बातें साक्षी को मालूम हैं. साक्षी जब मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए बाहर गई थी, तब भी उनमें विवाह को लेकर चर्चा हुई थी व वह पहले से ही आपस में विवाह करने की बात तय कर चुके थे.
यह है मामला
बिथरी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी 03 जुलाई को घर छोड़कर चली गई थीं. उन्होंने अनुसूचित जाति के अजितेश से विवाह कर ली. 10 जुलाई को साक्षी ने वीडियो के जरिए जान को खतरा होने की बात कही. 11 जुलाई को साक्षी ने दूसरा वीडियो वायरल किया. इसमें उन्होंने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल व विधायक के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया. वीडियो वायरल होने के बाद मुद्दे ने तूल पकड़ लिया.