Breaking News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्पताल जाते ही,भड़की जनता ने शुरू कर दिया ये नारे लगाना…

बिहार के मासूम वर्ष दर वर्ष किसी अनजानी बीमारी की भेंट चढ़ रहे हैं. इस साल एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की वजह से अब तक 108 बच्चों की जान जा चुकी है, तब जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज यानि मंगलवार को मुजफ्फरपुर जाने  अस्पताल का जायजा लेने का समय मिला है.सीएम नीतीश कुमार जब मुजफ्फरपुर के सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसकेएमसीएच) पहुंचे, तो अस्पताल में उपस्थित लोगों ने उनका जमकर विरोध किया नीतीश कुमार वापस जाओ के नारे लगाए. उल्लेखनीय है कि चमकी बुखार से अब तक एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में 89  केजरीवाल हॉस्पिटल में 19 बच्चों की जान जा चुकी है. वहीं 400 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुत ज्यादा देर से मुजफ्फरपुर जाने पर सवाल उठ रहे हैं. राजनितिक आलोचना के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार अस्पताल पहुंचे तो देर से जागी सरकार को लेकर सियासी गलियारों से भी हमला कहा जा रहा है.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री  राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा है कि ‘एनडीए सरकार की घोर लापरवाही, कुव्यवस्था मुख्यमंत्री की महामारी को लेकर अनुत्तरदायी, असंवेदनशील  अमानवीय अप्रोच, लचर और भ्रष्ट व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री के ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं भ्रष्ट आचरण के कारण ग़रीबों के 1000 से ज़्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने मर्डर की गयी है.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...