Breaking News

मेजबान इंग्लैंड के सामने अब कठिन चुनौती,मंडरा रहा हैं टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा…

विश्व कप प्रारम्भ होने से पहले खिताब के मजूबत दावेदार माने जा रहे मेजबान इंग्लैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है न्यूजीलैंड पर पाक की जीत ने उनकी कठिनाई का  बढ़ा ही दिया है 33 मैचों के बाद टीमों की स्थिति देखी जाए तो  मेजबान इंग्लैंड सात में से 4 मुकाबलों में जीत  तीन में पराजय से कुल आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, लेकिन इस टेबल में उसका जगह खतरे में पड़ गया है जहां पहले इंग्लैंड शीर्ष चार टीमों में शामिल थी, वहीं अब बांग्लादेश  पाक उस  तेजी से बढ़ रहे हैं   बांग्लादेश ने अभी तक कुल सात मैच खेले जिसमें तीन में जीत  तीन में पराजयमिली कुल सात अंकों के साथ वह पांचवें जगह पर हैं जबकि पाक भी सात में से तीन जीत  तीन पराजय के साथ कुल सात अंकों के साथ छठें पायदान पर है मेजबान भले ही इन दोनों टीमों से एक अंक से आगे चल रही हो, लेकिन इसके बावजूद उसके लिए समस्या बड़ी है

इंग्लैंड के सामने अब कठिन चुनौती

तीनों टीमों को अब दो- दो मैच खेलने हैं  अगर इंग्लैंड की बात करे तो उसने पिछले दोनों अपने मुकाबले श्रीलंका  ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध गवाएं है वहीं अब उसके सामने न्यूजीलैंड हिंदुस्तान की कड़ी चुनौती है ​पिछले दो मुकाबले में जिस तरह से मेजबान का खेल दिखा है, उससे माना जा रहा है कि उसके लिए इन दोनों बाधाओं को पार करना सरल नहीं होगा एक पराजय भी उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी

पाकिस्तान की राह अब आसान

वहीं बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी थी  उसके सामने भी अब पाक  हिंदुस्तान की कड़ी चुनौती है जिसका जवाब देना उसके लिए कठिन हैसेमीफाइनल की दौड़ में इंग्लैंड  बांग्लादेश के अतिरिक्त पाक भी शामिल है  पाक की अंतिम चार में पहुंचने के लिए दो मुकाबले जीतने होंगे इंग्लैंड का टूर्नामेंट से बाहर जाने की आसार इसीलिए भी ज्यादा दिखाई दे रही है कि पाकिस्तान टीम का अब मुकाबला अफगानिस्तान  फिर बांग्लादेश के साथ है अफगानिस्तान टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है  टूर्नामेंट से बाहर हो गई है इंग्लैंड  बांग्लादेश के मुकाबले पाक के सामने अगले दो मैचों में सरल चुनौती मानी जा रही है

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...