इस बार बारिश की वजह से वर्ल्डकप का मजा किरकिरा हो रहा है। फैंस में गुस्सा है, खासकर उन लोगों में जो महीनों पहले प्लानिंग करके अपनी-अपनी टीमों के मैच देखने की तैयारी कर चुके थे। वर्ल्डकप के मैच सबसे ज्यादा रोमांचक होते हैं ऐसे में भिन्न-भिन्न राष्ट्रों से लोग मैच देखने इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। लेकिन ये पहली बार है जब बारिश के कारण लगातार 4 मैच रद्द करने पड़े हैं। मैच रद्द होने से उन सभी लोगों को कठिनाई होती है जो टिकट खरीद चुके होते हैं। ऐसे में ये जानना महत्वपूर्ण है कि मैच रद्द होने पर फैंस को टिकट की कितनी राशि रिफंड होती है।
क्या हैं टिकट रिफंड के नियम?
टिकट रिफंड को लेकर ICC की रेन पॉलिसी है। इसमें सभी नियम दिए गए हैं। अगर कोई मैच किसी कारण से उस स्थान पर नहीं होता, जहां के लिए टिकट खरीदा गया है, को टिकट खरीदार मैच फीस छोड़कर बाकी रकम क्लेम कर सकते हैं।
(A) अगर बेकार मौसम के चलते 15 ओवर से कम का मैच हुआ है तो टिकट खरीदार को पूरी राशि रिफंड होगी।
(B) अगर कोई मैच बारिश से प्रभावित है व 15.1 से 29.5 ओवर तक का मैच हुआ हो तो 50% राशि रिफंड होती है।
आगे व भी मैचों पर खतरा
वर्ल्ड कप 2019 30 मई प्रारम्भ हुआ था। अब तक 17 मैच हो चुके हैं, जिसमें से चार मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। एक अन्य मैच भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ, जिसमें DLS से श्रीलंका को जीत हासिल हुई थी। इससे पहले दुनिया कप में सबसे ज्यादा 2 मैच रद्द होने का रिकॉर्ड था। जानकार ये भी बताते हैं कि आने वाले दिनों में व मैचों में भी बारिश विलेन बन सकती है।