![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/07/02_08_2017-moeen-ali.jpg)
मॉर्गन अक्सर हमें कहते हैं कि मैदान के अंदर व बाहर हमारी टीम विविधता से भरी हुई है व यह हमारी ताकत है। हमारी टीम को लेकर कई बातें हुई। टीम में आधे खिलाड़ी इंग्लैंड के नहीं हैं। लेकिन जब सबका मकसद एक ही हो तो ये कतई अर्थ नहीं रखता कि कौन कहां से है।
उन्होंने लिखा कि एकता देश को एकजुट करने के लिए भी है। आप एक बार वापस से देख सकते हैं कि जब टीम शैंपेन से जश्न मना रही थी, तब मैं व आदिल रशीद हम दोनों पोडियम से नीचे उतर गए थे व हमें अजीब लगा कि लोग अभी तक यही सोच रहे हैं कि यह अजीब है कि हम ऐसा करते हैं। हम हमारी साथियों का सम्मान करते हैं व ऐसा करने की उनकी ख़्वाहिशहै। वे हमारी मान्यताओं का सम्मान करते हैं। यह बहुत ज्यादा सरल है। यही हमारी ताकत है व हमारी टीम है।