मॉनसून के तहत दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को प्रातः काल से ही हल्की बारिश जारी है। इससे राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बुधवार रात से दिल्ली एनसीआर में पानी गिर रहा है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी गई है। आने वाले दो दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहने की आसार जताई जा रही है।दिल्ली की सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में प्रातः काल 5:30 बजे तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं पालम में तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं प्रातः काल5:30 बजे तक सफदरजंग में 10.3 MM व पालम में 57.6 MM बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में तक़रीबन सभी स्थान कल रात से रुक-रुककर पानी गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान है। शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने की आसार है।
दिल्ली में मंगलवार देर रात प्रारम्भ हुई बारिश का सिलसिला बुधवार रात तक जारी रहा। लगातार हुई बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया, इससे मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में बारिश तेज हुई तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से राहत दिलाई।