टीवी की जानी मानी अदाकारा अदा खान इस समय टीवी के किसी शो में अपना जलवा ना दिखा रही हों। इसके बावजूद फेंस के बीच लाइमलाइटम में बने रहना कोई इनसे सीखे।
अदा खान इन दिनों मालदीव में काम से ब्रेक लेकर हॉलिडे एन्जॉय कर रहीं। मालदीव में समंदर के बीच जाकर अदा खान ने एक के एक पोज देते हुए ाईं तस्वीरें।
पर्पल कलर की ड्रेस में अदा खान बेहद हॉट और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। अदा खान की ये सभी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।अदा खान का यह लुक उनेक फैंस को ही नहीं बल्कि नए यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है। अदा खान एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 3’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
अदा खान जल्द ही टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में अदा खान को स्टंट करते देखना काफी मजेदार होगा।