गुलाब की पंखुडियों से बना गुलकंद आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। गर्मी के मौसम में तो यह वरदान साबित है। गुलकंद खाने में भी काफी टेस्टी होता है। इसका रोज सेवन करने से गर्मी में होने वाली सभी परेशानियों से बचा जा सकता है। यह डिहाइड्रेशन
और यूरिन इंफेक्शन को दूर करने के साथ ही गर्भाशय, मूत्राशय और मलाशय की बढ़ी हुई गर्मी को दूर करने में काफी लाभदायक होता है।
लू से बचाव से करता है बचाव
गुलकंद खाने से शरीर को ठंड़क मिलती है। रोजाना इसके सेवन से लू और तपती गर्मी के कारण होने वाली सेहत संबंधी दिक्कतों से बचा जा सकता है।
आपके याददाश्त को बढ़ाए
सुबह शाम दूध के साथ 1 चम्मच गुलकंद खाने से दिमाग तेज होता है। इससे गुस्सा भी नहीं आता।
कब्ज का करता है खत्म
पेट से जुडी परेशानियां कब्ज या गैस है तो गुलकंद खाने से फायदा मिलता है। इससे खाना भी आसानी से पचना शुरू हो जाता है। जिससे भूख लगनी शुरू हो जाती है।