रायबरेली। थाना गुरबक्शगंज के प्रभारी द्वारा क्षेत्र के दबंगों द्वारा मिलकर Chandrakesh चंद्रकेश की जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे के विरोध में बैठे उनके परिवार के आमरण अनशन के आठवे दिन नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
Chandrakesh पूरे परिवार के साथ पिछले चार जून से धरने पर
थाना गुरबक्शगंज कस्बा निवासी Chandrakesh चंद्रकेश अपने पूरे परिवार के साथ पिछले चार जून से धरने पर बैठे हैं। धरना के क्रम में जब कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी उनसे हालचाल पूछने गया तो चंद्रकेश ने आठ जून से आमरण अनशन शुरू कर दिया।
सोमवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह से मिलकर अपनी बात रखी और
बताया कि थानाध्यक्ष की सह पर उनकी जमीन पर कब्जा चल रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवार की बात सुनी और उनके कागजात देखे और आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक के इस आश्वासन पर पीडित परिवार को कुछ राहत मिली है। पीड़ित परिवार ने
मौके पर पहुंचे पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष गुरबक्शगंज उनकी जमीन पर कब्जा कराने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के खिलाफ दबाव बनाने के लिये फर्जी मुकदमें दर्ज कर रखे हैं और तरह-तरह से परिवार को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
- पीड़ित परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी जनों के विरूद्ध अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।