Breaking News

युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान

लखनऊ। ‘युवाशक्ति के तीन हैं काम, शिक्षा सेवा और मतदान’ के सन्देश के साथ युवाओं का आह्वाहन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति लविवि प्रो. अलोक कुमार राय ने कहा कि छात्र ही विश्वविद्यालय एवं देश के लोकतंत्र का केद्र हैं। उन्होंने जागरूक युवाओं द्वारा ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र का आधार है, इसलिए हम सबको अपने आस पास के जन समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना, हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। युवाओं का आह्वाहन करते हुए उन्होंने कहा, प्रत्येक युवा कम से कम 5-5 लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पहुँच कर अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सकें। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान एवं मत वृक्ष के वृक्षारोपण द्वारा मेरा वोट मेरी पहचान का सन्देश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय एवं दीप इन्फोटेक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्विद्यालय के टैगोर पुस्तकालय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने ‘छात्र शक्ति महाशक्ति’ के नारे के साथ ने छात्रों से जागरूक मतदाता होने की अपील करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा, आपने राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कराए गए पोस्टर, स्लोगन, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को कुलपति जी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। पोस्टर सृजन प्रतियोगिता में अमन, दक्ष, स्नेहा, तनु, स्लोगन लेखन में स्नेहा, मिताली वर्मा, वैशाली वर्मा (महिला महाविद्यालय), अंशिमा (लविवि), व भाषण प्रतियोगिता में शिवांशी मिश्रा (आई टी कॉलेज) सुभाष चन्द्र और कविता मिश्रा (लविवि) को एवं प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना लविवि के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रूपेश कुमार, टैगोर पुस्तकालय के प्रो. डीके सिंह, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. प्रविश प्रकाश के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अलका मिश्रा, डॉ.मोहिनी गौतम, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ.चित्रा सिंह, डॉ. सरिता खालको (आई टी कॉलेज) व डॉ. ऋतु (महिला महाविद्यालय) एवं स्वयंसेवक मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...