Breaking News

अवध विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्रभारियों के साथ नैक के निर्धारित मानदण्डों की समीक्षा की

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में बुधवार को पूर्वांह्न नैक मूल्यांकन को लेकर एनुअल क्वालिटी एसोरेंश रिपोर्ट (एक्यूएआर) सबमिट किए जाने के संबंध में निर्धारित मानदण्डों के प्रभारियों के साथ कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

सेवानिवृत्त फौजी के अपहरण में दो सगे भाइयों को उम्रकैद, कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

अवध विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्रभारियों के साथ नैक के निर्धारित मानदण्डों की समीक्षा की

कुलपति ने सर्वप्रथम प्रभारियों से नैक के निर्धारित मानदण्डों की समीक्षा की। इसके उपरांत सभी से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण को देखा गया। इस दौरान कुलपति ने कमियों को इंगित करते हुए दूर करने का प्रभारियों को निर्देश दिया। बैठक में कुलपति प्रो गोयल ने सभी से कहा कि अगले वर्ष नैक ‘ए‘ प्लस प्लस ग्रेडिंग के लिए तैयार रहे। इसके लिए 27 जनवरी तक 2023-24 का एक्यूएआर अपलोड किया जाना है।

विश्वविद्यालय को अच्छी ग्रेडिंग मिलने पर एक अलग पहचान बनेगी। इससे सुविधाएं भी बढ़ेगी। इसलिए नैक डेटा अपलोड करने में कोई कमी नही रखनी है। कुलपति ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय को नैक ‘बी‘ ग्रेड प्राप्त है। हम सभी को विश्वविद्यालय की एक अलग छवि बनाने के लिए नैक ‘ए‘ ग्र्रेडिंग के लिए प्रयास करना होगा। इसमें पूरी तन्यमयता के साथ लग जाना है।

बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय के इण्टरनल क्वालिटी एसोरेंश सेल (आइक्यूएसी) के समन्यवक डाॅ पीके द्विवेदी व उनकी टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि नियत तिथि पर नैक पोर्टल पर निर्धारित मानदण्डों को पूरा करते हुए अपलोड करना है। इसमें कोई कमी नही होनी चाहिए। इस बैठक में प्रो एसएस मिश्र, प्रो एसके रायजादा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ अभिषेक सिंह, डाॅ महिमा चैरसिया सहित अन्य प्रभारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इस वजह से एक टांग पर कूदते हुए स्टेज पर पहुंचीं रश्मिका, फिर भी विक्की की खूब सराहना की

तेलुगु फिल्मों में अपना चार्म दिखाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी छा ...