Breaking News

रेस्टोरेंट जैसा लच्छा परांठा बनाना चाहते है घर पर तो देखे यह आसान विधि

लोग बाहर खाने जाते हैं तो लच्छा परांठे का स्वाद लेना जरूर पसंद करते हैं ये कह सकते हैं कि लच्छा पराठा ऐसा है जो हर किसी को पसंद आता है  इसका उपाय भी अलग होता है जिससे ये बनता है कई बार आप चाहते हैं कि घर पर रेस्टोरेंट जैसा ही पराठा बनाया जाये लेकिन ऐसा होता नहीं है इसलिए आज हम आपके लिए लच्छा परांठा बनाने का बेहद सरल उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से इसे घर पर ही कुरकुरा  स्वादिष्ट बनाया जा सकता हैं

आवश्यक सामग्री

– आटा डेढ़ कप
– मैदा आधा कप
– घी या ऑयल 3 बड़ा चम्मच
– तलने के लिए तेल
– स्वादानुसार नमक
– चीनी 1 छोटा चम्मच
– दूध आधा कप
– पानी आधा कप
– आधा कप सूखा आटा

बनाने की विधि

– एक बर्तन में आटा, मैदा  नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करके तेल, दूध  पानी को थोड़ा-थोड़ा डालकर एक नरम आटा गूंद लें

– इसके बाद आटे को 15-20 मिनट के लिए ढककर रेस्ट के लिए अलग रख दें

– अब आटे को निकालें  2-3 बार ऑयल लगाकर गूंद लें

– इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोईयां तोड़ लें, फिर सूखा आटा लगाकर बेलन की मदद से एक मोटी रोटी बेल लें

– अब बेली हुई रोटी पर ऑयल लगाएं  सूखा आटा छिड़के, फिर रोटी को कागज की तरह फोल्ड करें

– इसके बाद रोटी के किनारों को पकड़कर थोड़ा खींचकर लंबा करें  फिर जलेबी की तरह भूमिका कर लें

– अब एक तवे या पैन धीमी आंच पर गर्म कर लें

– इसके बाद जलेबी की तरह भूमिका की हुई रोटी को बेलन की मदद से बेल लें याद रखें कि रोटी को ज्यादा पतला न करें, उसे मोटा ही रखें

– अब लच्छे पराठे को गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ ऑयल लगाकर सुनहरा होने तक से सेंक लें

– इसके बाद लच्छे पराठे को प्लेट पर रखें  थोड़ा सा ठंडा होने पर हथेलियों के बीच रखकर मसल ले जिससे पराठे की परतें खुल सकें

– अब तैयार लच्छे पराठे को मनपसंद सब्जी, रायते  अचार के साथ गर्मागर्म सर्व करें

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...