Breaking News

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या। विकसित भारत संकल्प यात्रा के  में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को 17 से अधिक योजनाओं से लाभांवित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान एमएलसी डॉ हरिओम पांडे ने लाभार्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में समस्त जानकारी जनता को उपलब्ध कराई। एमएलसी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया और उसी दिशा में देश आगे बढ़ रहा है।

👉इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय, फारूक सैयद एवं गायिका डॉ अनामिका सिंह को माटी रतन सम्मान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विगत साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सौ तीस करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। उन्होंने कहा भारत की आत्मा गांव में बसती है, भारत गांव का देश है। हमारी परम्परा में दो महत्वपूर्ण विधाएं है ऋषि और कृषि। ऋषि हमारे जीवन जीने की दिशा तय करते है। कोई भूखे पेट न सोये, कोई खुले आसमान के नीचे न सोये, सभी को रहने के लिए आवास मिले, रोटी-कपडा-मकान का प्रबंध हो इसके लिए अन्न पैदा करने का काम किसान करता है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पंo दीन दयाल के सपने थे गांव, शहर, मौहल्ले के अंतिम छोर पर खडा व्यक्ति जिसको घर बैठे न्याय नहीं मिलता है, जिसकी बात नहीं सुनी जाती है जो शोषित, पीडित तथा उपेक्षित है तथा अपने अधिकारों का प्रयोग नहीं कर पा रहा है उसी के लिए गोसाईगंज नगर पंचायत के नेतृत्व में आज यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा आई है।

👉भगवान् राम का नाम मात्र लेने से जीवन धन्य हो जाता है: आचार्य जलेश्वर

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी प्रधानमंत्री ने दी है। उप्र में अपराधी अपराध करना भूल गया है। इस मौके पर पांच लोगों को घर की चाबी मिली तो खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे वही 20 लाभार्थियों को नगर पंचायत द्वारा ₹20000 का मुद्रा लोन भी दिलाया गया है। इस मौके पर एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे एवं अवधेश बादल को नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्र भान द्वारा अंग वस्त्र एवं श्री राम जन्मभूमि का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान भाजपा नेता अवधेश बादल पंकज सिंह, सियाराम वर्मा, मगनलाल वर्मा गजेंद्र दुबे ओमप्रकाश सोनी संजय पराग, राजन सोनी, अवधेश स्वर्णकार, आलोक गुप्ता, प्रसूनलता सिंह, डॉ पीएन सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों का शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...