Breaking News

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिये आज के बड़े महानगरों का रेट

 लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है महानगरों में पेट्रोल का रेट 7 पैसा प्रति लीटर  डीजल का रेट 10 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है अगस्त के महीने में पहली बार शनिवार को पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा था आखिरी बार जुलाई महीने में 31 तारीख को पेट्रोल महंगा हुआ था

राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 71.99 रुपये  डीजल 65.26 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 77.65 रुपये  डीजल 68.42 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपये डीजल 67.64 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.78 रुपये  डीजल 68.95 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 73.91 रुपये  डीजल 65.54 रुपये  गुरुग्राम में पेट्रोल 72.11 रुपये  डीजल 64.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है

पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल  डीजल पर एक्साइज ड्यूटी  सेस लगाया गया था इसके बाद दोनों की मूल्य में तेजी आई थी इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 55.39 डॉलर प्रति बैरल  ब्रेंट क्रूड 60.03 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...