लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने ने रविवार को आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया. जनरल नारावने इंडियन आर्मी के ईस्टर्न कमांड का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू का जगह लिया. अंबू31 अगस्त को रिटायर हो गए थे.
सेना ने बोला कि जनरल नारावने पूर्वोत्तर व जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रहे थे. वे श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान भारतीय शांति सेना का भी भाग रहे थे.
सेना मेडल से हो चुके हैं सम्मानित
जनरल नारावने को जम्मू और कश्मीर में अपने बटालियन के कमांड में उल्लेखनीय कामके लिए ‘सेना मेडल’ से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें नगालैंड में असम राइफल्स में इंस्पेक्टर जनरल रहने के दौरान ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ से सम्मानित किया जा चुका है.
नरवाने ने बोला था- चीनी सेना 100 बार ग्रे जोन में गई तो हमने भी200 बार ऐसा किया
इससे पहले, पिछले मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नारावने ने एलएसी पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ के सवाल पर बोला था कि चाइना ने डोकलाम को क्षेत्रीय दबंगई के तौर पर प्रयोग किया था. अगर वे 100 बार विवादित क्षेत्र (ग्रे जोन) में गए तो हमने भी 200 बार ऐसा किया. डोकलाम में भारतीय सैनिक चाइना के सामने डटे रहे. इससे वक्त साफ इशारा मिला है कि इंडियन आर्मी पहले से मजबूत है.