हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा जसपुर से सामने आया है। इस मुद्दे में विवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक मैथुन, दहेज मांगने एवं बेटी पैदा करने पर घर से हाथापाई कर निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करवा दिया है। मिली खबरों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने में पंजीकृत कराई रिपोर्ट बोला है कि ”छह वर्ष पहले उसकी विवाह किच्छा निवासी एक आदमी से हुई थी। विवाह में हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था। दान दहेज से पति, सुसर एवं ननद खुश नहीं थे। साथ ही बुलेरो कार एवं दस लाख रूपये दहेज में देने की मांग करने लगे। विरोध करने पर ससुराली उससे हाथापाई करने लगे। आरोप है कि पति उसकी ख़्वाहिश के विरूद्व अप्राकृतिक मैथुन करता। ”वहीं इस मुद्दे में महिला ने आगे बोला ”मना करने पर हाथापाई की जाती। इस दौरान विवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के पैदा होते ही परिजन उससे नाराज रहने लगे। तथा लगातार दहेज की मांग को दोहराने लगे। ”’ इस मुद्दे में अब यह आरोप है कि ”इस बीच विवाहिता पुन: गर्भवती हुई तो उसकी ननद ने दवा खिला दी। हालत बिगड़ने पति ने उसका गर्भपात करा दिया। ” आरोप है कि ”गत साल अप्रेल में ससुराली उसे प्रताणित करने। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे हाथापाई कर घर से निकाल दिया। ”
खबरों के मुताबिक़ इस मुद्दे में एसआई रूचिका चौहान ने मुद्दे की पड़ताल की जा रही है। आप सभी को बता दें कि यह पहला ऐसा मुद्दा नहीं है इसके पहले कई ऐसे मुद्दे सामने आ चुके हैं जो दंग कर देने वाले रहे हैं।