वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अभियान को तगड़ा झटका लगा है। अपनी दमदार बैटिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने वाले शिखर धवन हाथ में लगी चोट के कारण तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए है। भारत का मैच 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाला है, इन दोनों बड़े मैचों में टीम इंडिया को धवन की कमी खलेगी। धवन की जगह टीम में केएल राहुल को जगह दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुनसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शिखर के बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लग गई थी। बैटिंग के दौरान ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज कुल्टर नाइट की गेंद धवन के हाथ पर आकर लगी थी। हालांकि चोट को नजरंदाज करते हुए धवन ने 119 रन की लंबी पानरी खेली थी लेकिन मैच की दूसरी इनिंग में वह फील्डिंग करने मैदान में नहीं आए। मैच केे बाद नॉटिंघम में स्कैन के बाद उंगली में फ्रैक्चर का पता चला।