Breaking News

वाराणसी में पहला समलैंगिक विवाह, मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी

उत्तर प्रदेश में यहां दो मौसेरी बहनों ने हिम्मतभरा निर्णय लेते हुए अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध एक-दूसरे के साथ शादी कर ली। लड़कियों ने इसके बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दीं जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया। वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है।

रोहानिया निवासी लड़कियां बुधवार को एक शिवमंदिर पहुंची और पुजारी से उनकी शादी कराने के लिए कहा, जिसके लिए पुजारी ने मना कर दिया। लेकिन लड़कियां मंदिर में ही बैठ गईं और पुजारी के मानने तक वहीं बैठी रहीं। जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली। शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी।

किसी अप्रिय स्थिति के होने से पहले ही लड़कियां वहां से चली गईं।कुछ लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की आलोचना की है। पुजारी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि एक लड़की कानपुर की है और पढ़ाई के लिए यहां अपनी मौसेरी बहन के साथ रहती थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किए स्टार प्रचारक, राजस्थान व एमपी के सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके ...