ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 35 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 30 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन 20 रुपये के रिचार्ज पर यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। वोडाफोन आइडिया के मिनिमम रिचार्च प्लान में परिवर्तन के बाद यूज़र्स को अपने सिम को चालू रखने के लिए 35 रुपये के बजाय 20 रुपये का रिचार्ज करना होगा।
229 प्लान में पाएं 70 दिनों की वैलिडिटी
Vodafone ने कुछ समय पहले 299 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। इसके तहत यूज़र्स को 70 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा व एक हजार SMS मिलेंगे। इस प्लान में वैधतापीरियड के दौरान किसी भी नंबर पर यूज़र्स को अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो लोग कम डेटा व वॉइस कॉल का ज्यादा प्रयोग करते हैं। इस प्लान के तहत यूज़र्स को वोडाफोन प्ले ऐप से फ्री लाइव टीवी, मूवीज़ व अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं।