वोडाफोन बेहतरीन पोस्टपेड फैमिली प्लान लेकर आया है जिसमें आप अपने सारे परिवार के लिए एक साथ कनेक्शन ले सकते हैं। 999 रुपये के इस प्लान में 5 कनेक्शन जोड़े सकते हैं। मतलब देखा जाए तो हर एक कनेक्शन की मूल्य कुल 200 रुपये आती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्राइमरी नंबर को प्रतिमाह 80 जीबी डेटा जबकि बाकी को 30 जीबी डेटा मिलता है। यही नहीं खास बात यह है कि इस कनेक्शन में 200 जीबी का डेटा भी मिलता है जिसमें रोलओवर की सुविधा है। साथ ही वोडाफोन अमेज़न प्राइम की एक वर्ष की सुविधा भी देता है। हाल ही में वोडाफोन 399 व 499 के दो प्लान लेकर आया था। इसके अतिरिक्त 598 रुपए, 749 रुपए व 899 रुपए के प्लान भी शामिल हैं। नए पोर्टफोलियो में 899 रुपए का प्लान भी शामिल है, जिसमें 4 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इस प्लान में प्राइमरी यूजर्स को 70 जीबी डेटा मिलता है, जबकि अन्य सदस्यों को 30 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन के 749 रुपए के प्लान में तीन कनेक्शन को जोड़ा जा सकता है। इस प्लान में प्राइमरी सदस्य को 60 जीबी डेटा और अन्य सदस्यों को 30 जीबी डेटा मिलता है।
वहीं, 598 रुपए के प्लान में प्राइमरी उपभोक्ता को 50 जीबी डेटा, जबकि अन्य दो यूजर्स को 30 जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन के पोर्टफोलियो में 499 रुपए व 399 रुपए के दो प्लान भी शामिल हैं, जो केवल एक शख्स के यूज के लिए है। इन प्लान में क्रमशः 75 जीबी डेटा व 40 जीबी डेटा मिलता है। ये सभी प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व नेशनल रोमिंग कॉलिंग के साथ आते हैं।