- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, August 09, 2022
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज क्रान्ति दिवस के अवसर पर, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह के साथ महानगर में स्थापित क्रान्तिदूतों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये नमन किया गया।
इस मौक़े पर पार्टी के अनेकों पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इसी कड़ी में गोमती नदी के तट पर स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करते हुये शहीदों को श्रद्वा के साथ नमन किया गया। यह जानकारी वरिष्ठ नेता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने दी।
वरिष्ठ नेता त्रिवेदी ने बताया कि महान क्रान्तिकारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल, बाल गंगाधर तिलक, वीरांगना उदादेवी एवं अवन्तीबाई की प्रतिमाओं के समक्ष श्रद्वापूर्वक नमन करते हुये प्रदेश अध्यक्ष रामाषीष राय सहित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्वासुमन अर्पित किये। अन्त में सभी लोगों ने जी0पी0ओ0 स्थित उस शहीद स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की जहां पर काकोरी काण्ड के शहीदों को बर्बर अंग्रेज शासन द्वारा फांसी दी गयी थी।
युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अम्बुज पटेल, बी0एल0 प्रेमी, रमावती तिवारी प्रीति श्रीवास्तव, चन्द्रकांत अवस्थी, आर0पी0 सिंह चौहान, प्रमोद शुक्ला, वेदप्रकाष मिश्रा, सुमित सिंह, धमेन्द्र कौशिक, उपेन्द्र राय, अरूणेन्दु पटेल, संजय सिंह, वीरेन्द्र तोमर आदि लोगांे ने शहीदों को नमन किया।