Breaking News

वोडाफोन के यूजर्स को सिम चालू रखने के लिए कराना होगा इतने रूपए का रिचार्ज

टेलीकॉम बाजार में जबरदस्त कॉम्पिटिशन है हर कंपनी के लिए अपने यूजर्स को बनाए रखना बहुत बड़ी चुनौती है ने इस खेल को  ज्यादा खतरनाक बना दिया है ऐसे में सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को लगातार अपने प्लान में परिवर्तन करने पड़ रहे हैं, साथ ही नए प्लान भी लॉन्च करने पड़ रहे हैं इसी सिलसिले में वोडाफोन (Vodafone) ने अपने पुराने 20 रुपये के प्लान को दोबारा लॉन्च किया है इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है यानी, अब वोडाफोन यूजर्स को अपने सिम चालू रखने के लिए केवल 20 रुपये खर्च करने होंगे फिलहाल, यह प्लान कुछ सर्किल के लिए ही उपलब्ध है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें यूजर्स को केवल टॉकटाइम मिलता है

पहले वोडाफोन के यूजर्स को सिम चालू रखने के लिए कम से कम 24 रुपये या 35 रुपये खर्च करने होते थे वोडाफोन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-NCR के लिए वोडाफोन के 24 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिनों की है इसमें कोई टॉकटाइम नहीं मिलता है सुविधा के तौर पर यूजर्स को 100 लोकल नाइट मिनट्स मिलते हैं 35 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिनों की होती है लेकिन, इसमें यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम मिलता है इसके अतिरिक्त 100MB डेटा भी मिलता है कॉल रेट 2.5 पैसा/सेकेंड होता है

इसी तरह का 39 रुपये का प्लान है इस प्लान की भी वैधता 28 रुपये है, लेकिन यूजर्स को 30 रुपये का टॉकटाइम मिलता है कॉल रेट 2.5 प्रति/सेकेंड है वहीं, 45 रुपये से रिचार्ज करवाने पर 45 रुपये का टॉकटाइम मिलता है इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है, लेकिन कॉल रेट 1 पैसा प्रति सेकेंड है

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...