Breaking News

शाओमी इंडिया ने पांच सालों में बेचे 10 करोड़ स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत में उसने पिछले पांच सालों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं। शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा, “यह हमारी शुरुआत से अब तक हमे मिले लाखों फैंस का प्यार है।”

उन्होंने कहा, “हमारे आने से पहले ही कई कंपनियां मार्केट में मौजूद थी। लेकिन जो मुकाम हमने हासिल किया है, वे दूर-दूर तक हमारे सामने नहीं टिकते हैं।”इंटरनेशनल डॉटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, यह मील का पत्थर क्यू3 2014 से शुरू हुआ और जुलाई 2019 तक की अवधि में हासिल किया गया है। कंपनी की रेडमी ए और रेडमी नोट सीरीज उन स्मार्टफोन्स की सीरीज में आते हैं, जो देश में काफी प्रसिद्ध हैं।

जैन ने आगे कहा, “मैं अपने 10 करोड़ स्मार्टफोन्स यूजर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और उनसे वादा करता हूं हम इसी प्रकार से बेहतर व अच्छे प्रोडक्ट लाते रहेंगे।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...